बांदा में SDM ने लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा! लेखपाल संघ ने की कार्रवाई की मांग
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला फिर विवादों में हैं। दरअसल, बांदा की नरैनी तहसील में प्रशासनिक मर्यादाओं को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप हैं कि भवन निर्माण में मनमाफिक आख्या न लगाने पर एसडीएम अमित शुक्ल ने चकबंदी लेखपाल को बंधक बनाकर पीटा और धमकियां दीं। बताते हैं कि डेढ़ घंटे तक एसडीएम ने लेखपाल को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान लेखपाल को थप्पड़ भी मारे।
'आख्या नहीं लगाओगे तो इतने जूते मारुंगा कि गंजे हो जाओगे'
लेखपाल का कहना है कि एसडीएम ने कहा कि 'आख्या नहीं लगाओगे तो इतने जूते मारुंगा कि गंजे हो जाओगे।' शुक्रवार को लेखपाल संघ ने आयुक्त और जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर शिकायत की है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पीड़ित लेखपाल विकास सिंह का कहना है कि 29 अक्टूबर को एसडीएम नरैनी अमित शुक्ला ने तहसील स्थित अपने कार्यालय बुलाया।
...
