
बड़ी खबर: संभल दंगों की 450 पन्नों की रिपोर्ट आयोग ने सीएम योगी को सौंपी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: संभल दंगों की जांच के लिए गठित आयोग ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। बताते हैं कि यह रिपोर्ट 450 पन्नों की है। यह हिंसा 24 नवंबर 2024 को मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी। इसकी जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित आयोग को सौंपी गई थी।
आयोग में शामिल रहे ये दो सदस्य भी
इस आयोग में पूर्व डीजीपी एके जैन और सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद सदस्य के तौर पर शामिल रहे। आज इस आयोग ने मुख्यमंत्री योगी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है। सीएम के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और प्रमुख सचिव (संसदीय कार्य) जेपी सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।
पूर्व के दंगों का भी खंगाला गया इतिहास
जांच आयोग ने 450 पन्नों की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाई है। इसमें बीती 24 नवंबर ही नहीं, बल्कि संभल में अबतक दंगे कब-कब हुए और इनमें ...