भाजपा नेता के घर में घुसा ईनामी हिस्ट्रीशीटर, नौकर को पीटकर रुपए छीने-भीड़ ने पकड़ा..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के पाॅश इलाके में आज एक बड़ी घटना हो गई। एक ईनामी हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता के घर में घुस गया। वहां नौकर से शराब के लिए रुपए मांगे। फिर उसे पीटकर रुपए छीन लिए। हालांकि, इस दौरान भाजपा नेता परिवार समेत बाहर गए हुए थे। नौकर के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां आ गए। लोगों ने इस बदमाश को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को सूचना दी। लोगों ने पुलिस को बदमाश को सौंप दिया।
शहर के इंदिरानगर की घटना
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी अनूप दुबे का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बांदा के पाॅश इलाके इंदिरा नगर में भाजपा नेता दीपक सिंह गौर का घर है। उन्होंने बताया कि वह परिवार के साथ बाहर हैं। घर में खाना बनाने वाला भोला मौजूद था। इसी बीच कालूकुआं का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर सन्नी सिंह भदौरिया वहां पहुंचा। उसने घर के नौकर भोला से पहले बात क...
