Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Result: बांदा की बेटी शांभवी तिवारी बनीं आईएएस

UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं 

UPSC 2024 Result: बांदा की बेटी सांभवी बनीं IAS, परिवार में खुशियां छाईं 

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, भारत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा की बेटी सांभवी तिवारी यूपीएससी 2024 की परीक्षा पास कर आईएएस बन गई हैं। सांभवी ने यूपीएससी परीक्षा में 445वीं रैंक हासिल की है। दरअसल, सांभवी बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र के भुजरख गांव के शिव सहाय तिवारी की नातिन हैं। सांभवी के पिता सुशील तिवारी उत्तराखंड में प्राइवेट शिक्षक हैं। ननिहाल में परिवार में छाईं खुशियां वह शुरू से ही उत्तराखंड में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। इससे पहले पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय से बीटेक तक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं। बताते हैं कि घर में रहते हुए बिना किसी बिना कोचिंग पहले प्रयास में सफल कोचिंग के पहले प्रयास में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके बाबा शिव सहाय का कहना है कि उनकी पौत्री परिवार की इकलौती संतान है। दोपहर में नातिन ने खुद फोन करते हुए अपनी उपलब्धि की जानकारी परिजनों को दी। ये भी पढ़ें: UPSC 2024 Result: ...