Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Ravindra Mandar will remain DM of Rampur

IAS तबादलों में बदलाव, अब अंकित अग्रवाल बिजनौर के DM, रवींद्र बने रहेंगे डीएम रामपुर, 9 आईएएस..

IAS तबादलों में बदलाव, अब अंकित अग्रवाल बिजनौर के DM, रवींद्र बने रहेंगे डीएम रामपुर, 9 आईएएस..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बिजनौर, मुरादाबाद, लखनऊ
आशा सिंह, लखनऊ : UP IAS Transfer बीती 1 सितंबर को हुए आईएएस अधिकारियों के तबादलों में शासन ने बदलाव किया है। संशोधन के तहत अब आईएएस पुलकित खरे को सीसीओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है। रामपुर डीएम बने रहेंगे रवींद्र मांदर महोबा के डीएम रहे मनोज कुमार सिंह को विशेष सचिव, हाउसिंग एवं अर्बन प्लेनिंग डिपार्टमेंट के पद पर नियुक्त किया गया है। शासन ने अब अंकित अग्रवाल को बिजनौर का डीएम (DM Bijnor) बनाया गया है। रवींद्र मांदड़ (IAS Ravindra Mandar) रामपुर के डीएम बने रहेंगे। चंद्र भूषण त्रिपाठी प्रशासक शारदा सहायक कमांड बनाए गए हैं। वहीं IAS संजय खत्री को एसीईओ नोएडा बनाया गया है। ये भी पढ़ें : यूपी में 10 और IAS तबादले, 6 जिलों में नए DM, मुरादाबाद-आगरा-मथुरा शामिल, पढ़िए पूरी लिस्ट..  ये भी पढ़ें : UP में IAS तबादले, कई जिलों में नए DM, कानपुर देहात-बिजनौर-ललितपुर भी बदले, पूरी लिस्ट..  ...