Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Rashmi who went to her ex-husband’s call died murder charges in Banda

Banda: प्यार-शादी और तलाक, पूर्व पति के बुलाने पर गई रश्मि की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या..

Banda: प्यार-शादी और तलाक, पूर्व पति के बुलाने पर गई रश्मि की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: प्यार, शादी और फिर तलाक। इसके बाद मुलाकात और संदिग्ध हालात में मौत। हत्या का आरोप। कुछ ऐसी उलझी हुई लव मैरिज की एक खबर सामने आई है। 22 साल की युवती रश्मी की संदिग्ध हालात में जहर खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मां ने पूर्व पति पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, युवती ने दो साल पहले एक युवक से लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों में तलाक हो गया। सोमवार को पूर्व पति ने मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद यह घटना हुई। दो साल पहले लव मैरिज, 8 महीने पहले तलाक जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरानी गांव के कल्लू गुप्ता की बेटी रश्मि शहर के आजाद नगर मोहल्ले में किराए पर रहती थीं। परिजनों का कहना है कि दो साल पहले उन्होंने ये भी पढ़ें: UP: मंगेतर के सामने सामूहिक दुष्कर्म, BJP नेता समेत 8 दरिंदे गिरफ्तार-पीड़िता के घर अधिकारी.. पड़ोस के युवक से लव मै...