Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Rajaram Sarrafa

Update – बांदा : पीली धातु के काले धंधेबाज, गोंदीलाल और राजाराम सर्राफा की दुकानों पर छापे, पढ़ें पूरी खबर

Update – बांदा : पीली धातु के काले धंधेबाज, गोंदीलाल और राजाराम सर्राफा की दुकानों पर छापे, पढ़ें पूरी खबर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड, लखनऊ
समरनीति न्यूज, बांदा : जिले के बड़े सर्राफा व्यवसाई गोंदीलाल और राजाराम की दुकानों पर आयकर के छापे पड़े हैं। बताते हैं कि दो दिन पहले शहर के एक होटल से मथुरा के तीन लोगों के पास से 17 किलो सोना और 10 लाख कैश पकड़े जाने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। दोनों सर्राफा व्यवसाईयों पर काली कमाई और आयकर में हेरफेर करने के आरोप है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो यह एक बड़ा मामला है जिसमें बांदा से लेकर मथुरा तक छापेमारी जारी है। आयकर और सेल्सटैक्स की कई टीमें इस मामले की छानबीन में जुटी हैं। शहर के कई और सर्राफा रडार पर बांदा के कई और सर्राफा व्यवसाई अभी इसकी चपेट में आएंगे। इनमें ऐसे सर्राफा व्यवाई हैं जो नंबर-2 का सोना बाजार में खपाते रहे हैं। जिस वक्त छापेमारी चल रही थी उस समय कई व्यवसाई आज अपनी दुकानों के शटर बंद करके भाग खड़े हुए हैं, लेकिन ज्यादा दिनों तक बचेंगे नहीं। यह जांच लंबी चलेगी। म...