
पूरे यूपी में आज और कल बारिश, सीतापुर-बागपत समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
समरनीति न्यूज, लखनऊ: मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और तेज बरसात हुई। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना है।
मौसम विभाग के अनुसार..
यह समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर फैला है। लखनऊ आंचलिक मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मानसून की सक्रियता बढ़ रही है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। साथ ही 1 से 4 जुलाई तक प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी होगी।
इन जिलों में भारी बारिश..
मौसम विभाग का कहना है कि सीतापुर, व...