Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Rail Accident in UP-Many trains including Vande Bharat and Shatabdi cancelled on this route

यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..

यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी में रेल हादसे की खबर सामने आई है। मथुरा में रेल पटरी से माल गाड़ी के डिब्बे उतर गए। इससे बड़ा हादसा हुआ। आगरा-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई का रूट बदल दिया गया है। शताब्दी, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वृंदावन-अझई के बीच हादसा जानकारी के अनुसार, वृंदावन और अझई रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया है। वंदे भारत, शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ये भी पढ़ें: पढ़िए! क्यों सुर्खियों में है यूपी का रेल के डिब्बे जैसे यह “पब्लिक टायलेट”… आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि पलवल आगरा कैंट मेमू, खजुराहो वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस को कैंसल किया गया है। इसी तरह ताज ...