Wednesday, December 24सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Protests erupt after severed head of cow was found near SwarajColony in Banda

बांदा स्वराज कालोनी के पास गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप-प्रदर्शन

बांदा स्वराज कालोनी के पास गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप-प्रदर्शन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में स्वराज कालोनी के पास एक गोवंश का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर गौरक्षा समिति के लोगों ने जाम लगाने गाया। हालांकि, जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने जाम लगा रहे लोगों को समझाकर शांत कर दिया। पुलिस ने गोवंश के कटे सिर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वराज कालोनी गली नंबर-2 के पास का मामला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। एएसपी शिवराज का कहना है कि जांच की जा रही है कि किस गोपालक का गोवंश हाल के दिनों में मरा है। यह भी पता किया जा रहा है। एएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोवंश की लगभग उम्र 1 माह ज्ञात हुई है। ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में जीजा-साली की सड़क हादसे में मौत-पुलिस ने.. जानकारी के अनुसार यह मामला स्वराज कॉलोनी की गली ...