Sunday, December 14सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: project worth Rs 20 crore passed for widening

चमकेगा बांदा : कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण को हरी झंडी, करोड़ों की परियोजना..

चमकेगा बांदा : कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण को हरी झंडी, करोड़ों की परियोजना..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में चौराहों के सुंदरीकरण का काम लगातार जारी है। रात में शहर कुछ प्रमुख चौराहे जगमगा उठते हैं। शहर की सड़कों का चौड़ीकरण भी हो रहा है। अब कचहरी चौराहे से लेकर मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण का काम शुरू होने वाला है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयासों से चौड़ीकरण के लिए 2043.64 लाख की की परियोजना स्वीकृत हो गई है। 5 करोड़ का बजट अवमुक्त हो गया है। सदर विधायक ने बताया, यह है कार्य योजना सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि शहर के विकास और जाम व अव्यवस्थित यातायात जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के प्रयास जारी हैं। शहर के प्रमुख एवं ऐतिहासिक चौराहों के विकास के क्रम में कचहरी चौराहा से मुक्तिधाम मार्ग तक चौड़ीकरण होगा। ये भी पढ़ें : UP : झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन में चिंगारी के साथ उठा धुएं का गुबार, कूदकर भागे यात्री अंडरग्राउंड विद्युत केबिल ...