
बांदा में प्राइमरी शिक्षकों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन-उठाईं मांगें
समरनीति न्यूज, बांदा: प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सपा सांसद कृष्णा पटेल को दिया। शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी और शिक्षक इससे पहले जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर सांसद से मिले। वहां उनको अपनी मांगें बताते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक नेता और शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में युवती सपना की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप
https://samarneetinews.com/in-banda-young-woman-sapna-died-under-suspicious-circumstances-accused-of-murder/
https://samarneetinews.com/businessmans-son-commits-suicide-at-banda-balkhandi-naka-this-reason-came-to-light/
...