
यूपी में आठ लोकसभा सीटों पर 59.77 प्रतिशत मतदान के साथ प्रथम चरण संपन्न
समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः लोकसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार लगभग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान 20 राज्यों में 91 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं चुनाव आयोग ने मतदान के आंकड़ों को जारी कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार यूपी में उत्तर प्रदेश में 59.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है।
बागपत में भी लगेे लिस्ट में नाम न होने के आरोप
वहीं बागपत में भी मुस्लिम और दलित मतदाताओं ने मतदाता सूची से अपने नाम गायब होने के आरोप लगाए हैं। यह शिकायतें बागपत कस्बे मुस्लिम बहुल इलाके माया कॉलोनी और मुग़लपुरा से संबंधित बताई जा रही हैं। हांलाकि इस दौरान कोई बड़ी गड़बड़ी सुनने को नहीं मिली है। बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक पश्चिमी यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर 100 ईवीएम मशीनें खराब हो गई थीं जिनको बाद में बदला ...