Video Viral: बांदा में अवैध बंदूक से फायरिंग का वीडियो वायरल-पुलिस युवक की पहचान में जुटी
समरनीति न्यूज, बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का अवैध बंदूक से हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक गाने की धुन पर बंदूक से गोली चलाता दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक हर्ष फायरिंग के खिलाफ बने कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उधर, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: बांदा में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप, बच्चों ने की फुल मौजमस्ती-समापन भी रहा भव्य
आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुटी है। इसके लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
https://samarneetinews.com/sanamter...
