
सीतापुर में बड़ा एनकाउंटर, पत्रकार हत्याकांड के दो बदमाशों को पुलिस ने मार गिराया
समरनीति न्यूज, सीतापुर: सीतापुर में आज बड़ा एनकाउंटर हुआ है। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड के दो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए। इन दोनों बदमाशों पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम घोषित था।
8 मार्च को दिनदहाड़े हुई थी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या
जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों के साथ पुलिस की पिसावां में मुठभेड़ हुई। मारे गए बदमाशों के नाम संजय तिवारी उर्फ अकील खां और राजू तिवारी उर्फ रिजवान हैं। दोनों सीतापुर के मिश्रिख के अटवा के रहने वाले थे। पुलिस का कहना है कि घायल हालत में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डाॅक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: UP: सीतापुर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित ट्रक पलटने से 4 लोगों की दबकर मौत
एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पिसावां-महोली मार्ग पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ यह एनकाउंटर हुआ है। दोनों बदमा...