Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Police giddy in Banda-caught these 30 wanted people in one day and sent them to jail

बांदा पुलिस गदगद, एक दिन में 30 वांछितों को पकड़कर भेजा जेल

बांदा पुलिस गदगद, एक दिन में 30 वांछितों को पकड़कर भेजा जेल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस ने 30 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने प्रेसवार्ता में कहा कि एक दिन अभियान चलाकर जिले की पुलिस ने 30 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एएसपी ने दी जानकारी सभी को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान अभियान में कोतवाली नगर से 5, थाना नरैनी से 5, थाना चिल्ला से 4, थाना पैलानी से 5, थाना जसपुरा से 3, थाना तिंदवारी से 3, थाना गिरवां से 1, थाना कमासिन से 1 थाना कोतवाली देहात से 1, थाना बदौसा से 1, थाना मटौंध से 1 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें : IPS Transfer : 3 जिलों के SP समेत 6 आईपीएस के तबादले, पढ़िए पूरी लिस्ट..  ...