Friday, November 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Plantation at Sainik Kalyan Complex in Banda

Banda : सैनिक कल्याण परिसर में भी पौधरोपण..

Banda : सैनिक कल्याण परिसर में भी पौधरोपण..

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण जन अभियान के तहत सैनिक कल्याण परिसर में कैप्टन आईएन अजय कुमार, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, सूचना विभाग के अंगद प्रसाद शर्मा ने पौधरोपण किया। इस दौरान राम किशुन, राजेंद्र सिंह, शांति देवी, नूरजहां ने भी पौधे लगाए। साथ ही सभी लोगों से अपील की है कि एक-एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण भी करें। धरती को हरा-भरा बनाएं। सभी ने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करें। ये भी पढ़ें : यूपी में 3 IAS के तबादले, कानपुर कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. बने नोएडा के सीईओ https://samarneetinews.com/horrific-road-accident-in-banda-two-dead-and-3-injured-including-girl-student/...