Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Passenger dies in roadways bus in Banda

महोबा से बांदा आई रोडवेज बस में यात्री ने दम तोड़ा, पुलिस ने..

महोबा से बांदा आई रोडवेज बस में यात्री ने दम तोड़ा, पुलिस ने..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: गिरवां थाना क्षेत्र के मलेहरा नेवादा गांव के कामता (55) पुत्र रामाधीन क्षय रोग से पीड़ित थे। उनका मध्य प्रदेश के छतपुर जिले में इलाज चल रहा था। नया गांव स्थित एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बताते हैं कि शुक्रवार देर शाम वहां से दवाई लेकर वह घर लौट रहे थे। दवाई लेकर घर लौट रहे थे कामता रोडवेज से महोबा होते हुए बांदा रोडवेज पहुंचे। वहां बस के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। साथ में मौजूद बेटे ने बांदा पहुंचने पर उन्हें हिलाया-डुलाया। ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा ने ओवरलोडिंग रोकने और कर वसूली में तेजी के दिए निर्देश लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थीं। उनके बेटे ने बताया कि पिता लगभग 10 साल से टीबी से पीड़ित थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। https://samarneetinews.com/banda-dm-j-reebha-gave-instructions-to-stop-over...