Friday, November 21सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: ‘Panchayat elections will be held on time’…statement of Panchayati Raj Minister Rajbhar

UP: ‘समय पर होंगे पंचायत चुनाव’…पंचायतीराज मंत्री राजभर का बयान

UP: ‘समय पर होंगे पंचायत चुनाव’…पंचायतीराज मंत्री राजभर का बयान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: 'पंचायत चुनाव अपने समय पर होंगे', इसमें कोई देरी नहीं होगी। यह बात यूपी के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कही। राजभर ने कहा कि एटीएस ने मदरसों से संबंधित जो सूचनाएं मांगी हैं, जल्द ही दे दी जाएंगी। बोले-ATS का पूरा सहयोग करेगा विभाग विभाग इसमें पूरा सहयोग करेगा। दरअसल, मंत्री राजभर एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे। कहा कि पंचायत चुनाव प्रदेश में समय पर होंगे। इनमें कोई देरी नहीं होगी।  बताते चलें कि पंचायत चुनावों को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। ये भी पढ़ें: यूपी: सपा विधायक का निधन, मंत्री को हराकर जीता था चुनाव  https://samarneetinews.com/up-ghosi-sp-mla-sudhakarsingh-passesaway-won-election-by-defeating-minister/ https://samarneetinews.com/excessive-doctor-seals-childs-injury-with-feviquick-removes-wound-after-3-hours-in-meeru...