
बांदा में दर्दनाक घटनाएं, पेड़ पर गिरी बिजली-नीचे खड़ी महिला की मौत-हादसों में दो..
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीते 24 घंटों में दर्दनाक घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं दो लोगों की अलग-अलग हादसों में जान चली गई। पुलिस ने तीनों ही मामलों में शवों का पोस्टमार्ट कराया है। जानकारी के अनुसार, बिसंडा थाना क्षेत्र के अजीत पारा गांव के बच्ची लाल की पत्नी 55 वर्षीय केशकली दोपहर में खेतों पर गई थीं।
बारिश से बचने के लिए महिला..
बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली आ गिरी। चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गईं। परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं।
बाइक की टक्कर से किसान की..
उधर, एक अन्य घटना में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बेर्राव गांव के बाबूलाल (55) को पैदल जाते समय बाइक ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर र...