Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: One youth crushed to death by roadways bus in Banda

UP : काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत-दूसरा गंभीर

UP : काल बनकर दौड़ी रोडवेज बस, दो बाइकों को रौंदा, एक युवक की मौत-दूसरा गंभीर

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस चालक की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। वही दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। दोनों युवक अलग-अलग बाइकों पर सवार थे। मरने वाला युवक कानपुर का रहने वाला था। हादसे के बाद चालक को अपनी लापरवाही का एहसास हुआ। वह बचने के लिए खुद ही रोडवेज बस थाने लेकर पहुंच गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। कानपुर के सजेती का था मृतक जानकारी के अनुसार कानपुर के सजेती क्षेत्र के निबिहा खेड़ा के 43 वर्षीय मुबारक बाइक से बदौसा जा रहे थे। रास्ते में चित्रकूट की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मारते हुए रौंद दिया। मौके पर ही उनकी https://samarneetinews.com/banda-new-twist-in-girls-case-at-friends-room-girl-accused-of-rape-and-throwing-her-from-bridge-two-arrested/ मौत हो गई। फिर उ...