
Breaking: बांदा में कार-बाइक की टक्कर में एक भाई की मौत-दूसरा घायल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बुधवार को बाइक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो युवक उछलकर दूर गिरे। इनमें से एक युवक के सिर में गंभीर चोट आई। उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। वहीं मृतक का फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र में पचनेही बस स्टैंड के पास हुआ। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुआ के घर से लौटते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र के फतपुरवा गांव के उमेश (22) अपनी बुआ के घर पचनेही गांव गए थे। आज दोपहर फुफेरे भाई यशवंत (18) के साथ बाइक से जा रहे थे। पचनेही बस स्टैंड के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ें: मिशन शक्ति: राखी बनीं बांदा BSA! एक दिन के लिए संभाली कुर्सी
इसके दोनों बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। ग्रामीणों ने एंबु...