Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Old man hanged himself from railing of overbridge in Banda

बुजुर्ग ने ओवरब्रिज की रेलिंग से लगाई फांसी, घरेलू कलह वजह

बुजुर्ग ने ओवरब्रिज की रेलिंग से लगाई फांसी, घरेलू कलह वजह

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक बुजुर्ग ने ओवरब्रिज की रेलिंग से साफी बांधकर फांसी लगा ली। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना शहर के पुराने ओवरब्रिज पर बजरंग कालेज के पास की है। मृतक की पहचान शहर के मोहल्ला शंकरनगर निवासी बुजुर्ग स्वामीदीन साहू (65) के रूप में हुई है। घटना को लेकर सीओ सिटी का कहना है कि घटना का कारण घरेलू कलह है। बुजुर्ग ने सुसाइड की है। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जुटी रही। https://samarneetinews.com/contract-worth-crores-stuck-in-banda-district-panchayat-rich-in-mineral-wealth-is-it-really-lack-of-contractors-or-scam/ ये भी पढ़ें : बांदा जिला पंचायत में अटका करोड़ों का ठेका, क्या बड़े खेल की तैय...