Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: old man died due to auto overturn in Banda

Breaking : बांदा में मवेशियों को बचाने में पलटा आटो, वृद्ध की मौत

Breaking : बांदा में मवेशियों को बचाने में पलटा आटो, वृद्ध की मौत

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अन्ना मवेशियों को बचाने के चक्कर में एक आटो पलट गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित पलटे आटो में सवार एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहे की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज चल रहा है। हादसा मवेशियों को बचाने के चक्कर में हुआ है। ये भी पढ़ें : Banda : रात में खेत में शराब पार्टी तो सुबह मिला शव, हत्या का आरोप-जांच में जुटी पुलिस  https://samarneetinews.com/in-banda-liquor-party-in-farm-at-night-deadbody-found-in-morning-accused-of-murder-police-engaged-in-investigation/...