Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: office of General Manager of Chitrakootdham Division is dependent on Babus

यहां बाबू चला रहे महाप्रबंधक का दफ्तर…जलसंस्थान में मनमानी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित

यहां बाबू चला रहे महाप्रबंधक का दफ्तर…जलसंस्थान में मनमानी से पेयजल आपूर्ति प्रभावित

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: चित्रकूटधाम मंडल में महाप्रबंधक का दफ्तर बाबू (क्लर्क) चला रहे हैं। दरअसल, बीते दिनों महाप्रबंधक का तबादला हो गया था। वहीं एक्सईएन सेवानिवृत हो गए। ऐसे में मंडल के इकलौते सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार सत्संगी के पास मंडल के महाप्रबंधक का प्रभार है, जिनका पोस्टिंग चित्रकूट में है। ऐसे में जिले की पेयजल आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित है। कई जगह से गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायतें आ रही हैं। इसकी बड़ी वजह है कि दफ्तर बाबुओं के भरोसे चल रहा है। चित्रकूट में तैनात AE के पास है चार्ज, मगर.. विभागीय सूत्रों का कहना है कि सहायक अभियंता का पोस्टिंग चित्रकूट में है। इसलिए वहीं आवास भी है। विभागीय के सूत्रों का कहना है कि प्रभारी महाप्रबंधक बांदा में नहीं रहते हैं, इसलिए दिक्कतें हो रही हैं। इसका असर पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ रहा है। सूत्र बताते हैं कि बाबू अपनी मनमानी कर रह...