Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Obscene gestures and dirty abuses in UP and 25 thousand earnings-Mehak and Pari arrested

गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

गालीबाज लड़कियां: महक-परी गिरफ्तार-अश्लील इशारे-गंदी गालियां, 4 लाख फालोवर्स और 25 हजार कमाई

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, मुरादाबाद, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: Mahak Pari News: पैसे और फालोअर के लालच में अब लड़कियां भी मर्यादा तोड़ने में पीछे नहीं हैं। यूपी के संभल जिले में पुलिस ने शहबाजपुर कलां गांव की रहने वाली मेहरूल निशा उर्फ परी और उसकी बहन महक, हिना और जर्रार आलम को गिरफ्तार किया। दोनों सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अश्लील इशारे-गंदी गालियों से भरे भद्दे कंटेंट वाले वीडियो डाला करती थीं। गालियां और कंटेंट इतने अश्लील होते थे कि उन्हें सुनकर अच्छे-अच्छे शर्मा जाएं। फूहड़-भद्दे कंटेंट से बढ़ाए फाॅलोवर्स दोनों के 4 लाख फाॅलोवर्स हैं और लगभग महीने की 25 हजार रुपए कमाई। दोनों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वे दोनों चांदी का वर्क तैयार करने का काम किया करती थीं। दोनों के पिता परचून की दुकान करते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि उनके कारनामों से गांव का नाम खराब हो गया है। दोनों लड़कियों के दो छोटे भाई...