Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Notice to

तबादले के बाद ज्वाइन न करने वाले PCS अफसरों को नोटिस

तबादले के बाद ज्वाइन न करने वाले PCS अफसरों को नोटिस

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः तबादले के बावजूद ज्वाइन न करने जैसे अनुशासनहीनता के मामले सिर्फ छोटे कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े अधिकारी भी इससे बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक मामला आजकल यूपी में चर्चा में बना हुआ है। प्रदेश के पांच पीसीएस अधिकारियों ने बीती 30 अगस्त को तबादला होने के बावजूद अबतक तैनाती स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं की है। ये भी पढ़ेंः लखनऊ एसटीएफ ने इनामी आजम को गाजियाबाद से दबोचा नियुक्ति विभाग ने नोटिस भेजकर अल्टीमेटम दिया है। इसमें 13 सितंबर को 3 बजे तक ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी दी गई है कि अगर इसके बाद भी तबादला आदेश न मानने पर कार्रवाई की जाएगी। ये हैं ज्वाइन न करने वाले पांच पीसीएस अधिकारी   विनय कुमार सिंह ( सेकेंड )  रजनीश कुमार मिश्र  इंद्रसेन  अजय कुमार उपाध्याय  विनोद कुमार सिंह   ...