बांदा लोकसभा : 12 नामांकन खारिज, अब 12 प्रत्याशी ही..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट के लिए दाखिल 12 नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। कुल24 उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोकी थी, अब 12 बचे हैं। इनके बीच 20 मई को टक्कर होगी। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन दाखिल किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान खामियां मिलने पर 12 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान विभिन्न खामियों के चलते 12 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए।
12 प्रत्याशियों के बीच 20 मई को होगा मुकाबला
अब चुनाव मैदान में मात्र 12 ही उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। हालांकि अभी सोमवार को नाम वापसी है। यह भी हो सकता है कि कोई प्रत्याशी अपना नाम वापस ले। हालांकि, इसकी उम्मीद बहुत कम ही है। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाश...
