Thursday, January 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: No clue of youth kidnapped from near Girwa police station in Banda

बांदा: थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अबतक पता नहीं..Video हुआ था वायरल

बांदा: थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अबतक पता नहीं..Video हुआ था वायरल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में थाने के पास से कार में उठाकर ले जाए गए युवक का अभी तक कुछ पता नहीं है। पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में दबिशें दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चलें कि घटना का कथित वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना गिरवां थाने के पास की है। दरअसल, चित्रकूट के एक युवक को एमपी के कुछ लोग कार में डालकर मध्य प्रदेश उठा ले गए थे। हालांकि, मामला रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। चित्रकूट का है युवक-एमपी के आरोपी सीओ अंबुजा त्रिवेदी का मामले को लेकर कहना है कि चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के देवल गांव के बबलू की बहन की ससुराल मध्य प्रदेश के छतरपुर के लवकुश क्षेत्र में है। बबलू ने बहनोई के ये भी पढ़ें: बांदा में डाॅक्टर से मारपीट, जिला अस्पताल में प्राइवेट कर्मचारी ने पार कर दी हदें घर के पास रहने वाले ...