Sunday, November 23सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: no budget-direct help… Praveen Singh becomes savior of poor families

बांदा: BJP नेता प्रवीण सिंह बने गरीब परिवार के मसीहा..कैंसर पीड़ित बच्चे को दी बड़ी मदद

बांदा: BJP नेता प्रवीण सिंह बने गरीब परिवार के मसीहा..कैंसर पीड़ित बच्चे को दी बड़ी मदद

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: असाध्य रोगों से पीड़ित की मदद करते विधायक-सांसदों को देखा और सुना होगा। जनप्रतिनिधियों को सरकार से इसके लिए निधि मिलती है। ताकि वे असहाय पीड़ित लोगों तक सरकार द्वारा आर्थिक मदद पहुंचा सकें। मगर बांदा में 'बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन' के संस्थापक एवं भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने असाध्य रोग से पीड़ित एक बालक के परिवार की खुद सीधे मदद कर बड़ा उदाहरण पेश किया है। यह जानकर लोग कह रहे हैं कि न वादा, न आश्वासन..प्रवीण भईया ने तो कर दी सीधे मदद। कैंसर से जंग लड़ रहा बिजलीखेड़ा के प्रमोद कुमार का बेटा दरअसल, बिजली खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद कुमार के बेटे को कैंसर की बीमारी है। बच्चे के इलाज के लिए उन्हें तत्काल मदद की जरूरत थी। हर किसी से मदद की पुकार लगाई, मगर कोई सहारा नहीं दिखाई दिया। किसी तरह यह बात भाजपा नेता प्रवीण सिंह के पास पहुंची। पीड़ित परिवार बोला, कभी नह...