
“मैंने अभिषेक से संबंध बनाए, लेकिन मानव को नहीं बताया क्यों कि..” निकिता का एक ओर Video वायरल
समरनीति न्यजू, लखनऊ: यूपी के आगरा में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर TCS कंपनी के मैनेजर मानव शर्मा की पत्नी निकिता का एक और वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी पहले वाले की तरह तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह वीडियो मानव की सुसाइड से पहले का बताया जा रहा है। इसमें निकिता किसी का नाम लेकर उसके साथ अपने शारीरिक संबंधों को स्वीकार रही हैं। निकिता कह रही हैं कि यह उनका पास्ट था।
पुराना बताया जा रहा यह वीडियो
इसके बारे में उन्होंने अपने पति मानव को शादी से पहले ही बता दिया था, लेकिन अभिषेक के साथ से*स भी हुआ है, यह नहीं बताया था, क्योंकि वह डरती थीं कि उनका मानव से रिश्ता न टूट जाए। वीडियो में निकिता ने अपने मामा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
'शादी के बाद किसी लड़के को नहीं..'
निकिता वीडियो में कहती सुनीं जा रही हैं कि मानव से शादी के बाद उन्होंने किसी लड़के को देखा तक...