Banda: कांग्रेस में नए सदस्यों का माला-पट्टिका पहनाकर स्वागत
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में जिला कांग्रेस कमेटी स्टेशन रोड कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवबली सिंह द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले मुस्तकीम, सलमान, अमन, राशिद अली, साहिल, घनश्याम प्रसाद सेन आदि का माल्यार्पण किया।
जिलाध्यक्ष ने तिरंगा की पट्टिका डालकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा की राष्ट्रहित में राहुल गांधी द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं पार्टी की नीतियों से सर्वसमाज काफी प्रभावित है। इस मौके पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा खान, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: यूपी: बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट, 7 युवतियां-4 पुरुष गंदा काम करते पकड़े गए-आपत्तिजनक चीजें..
https://samarneetinews.com/sexracket-in-bjp-leaders-hotel-in-bareil...
