Tuesday, December 16सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: new Additional Commissioner in Jhansi

यूपी में कई एडीएम के तबादले, झांसी-इटावा समेत..

यूपी में कई एडीएम के तबादले, झांसी-इटावा समेत..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
आशा सिंह, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। तबादलों के इस क्रम में पीसीएस अधिकारी अभिनव श्रीवास्तव इटावा के एडीएम (एफआर) बनाए गए हैं। वहीं पीसीएस महेंद्र मिश्रा अपर आयुक्त झांसी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पीसीएस सुभाष प्रजापति को फरुखाबाद जिले का एडीएम बनाकर नियुक्त किया गया है। पीसीएस जय प्रकाश को संतकबीर नगर जिले का एडीएम (एफआर) नियुक्त किया गया है। ये भी पढ़ें : साली से इश्क-ससुर से याराना, फिर ऐसे हुआ 4 लोगों का नरसंहार, मासूम तक नहीं छोड़ा..  ये भी पढ़ें : चिराग तले अंधेरा : बांदा में BDA के सामने अवैध दुकानें, आखिर किसका संरक्षण..?   ...