Saturday, October 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Nari Shakti Mission 5

बांदा में छात्राओं ने संभाली DM-ADM की कुर्सियां-जनसुनवाई भी की

बांदा में छात्राओं ने संभाली DM-ADM की कुर्सियां-जनसुनवाई भी की

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा अदिति सिंह को एक दिन का डीएम बनाया गया। उन्हें बांदा के जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया। नारी शक्ति मिशन-5 के तहत अभियान इसी तरह छात्रा अर्पिता दुबे को मुख्य विकास अधिकारी और विजय लक्ष्मी को अपर जिलाधिकारी का दायित्व सौंपा गया। छात्राओं को संबंधित जानकारी भी दी गई। ताकि उनमें प्रशासनिक क्षमता का विकास हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे.रीभा, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा: महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने दिलाई ‘पोषक शपथ’  https://samarneetinews.com/8-ias-transferred-in-up-latenight-arpitupad...