Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: MP’s Sand King Malhotra

UP : बांदा में एमपी की मल्होत्रा एंड कंपनी करा रही अवैध खनन, हजारों अवैध ट्रकों की रोज होती है एंट्री

UP : बांदा में एमपी की मल्होत्रा एंड कंपनी करा रही अवैध खनन, हजारों अवैध ट्रकों की रोज होती है एंट्री

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : माफिया अतीक अहमद हो या मुख्तार अंसारी। दोनों को लेकर बुंदेलखंड और यहां का बांदा जिला काफी चर्चा में रहा। दोनों के बाद बांदा में एक और नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है। वह नाम है मध्य प्रदेश के बालू किंग कहे जाने वाले मल्होत्रा का। 'मल्होत्रा एंड कंपनी' का बालू किंग मल्होत्रा का सिंडीकेट इस समय पूरे बुंदेलखंड में छाया है। गिरवां, मटौंध, नरैनी और कोतवाली क्षेत्र से होती अवैध एंट्री इस सिंडीकेट के एक इशारे पर बुंदेलखंड के बांदा के गिरवां, मटौंध, नरैनी, शहर कोतवाली और आसपास के क्षेत्रों से रोज सैकड़ों बालू लदे ट्रक-डंफर की अवैध निकासी होती है। साथ ही कई खदाने लेकर लिफ्टर से अवैध खनन कराया जा रहा है। मल्होत्रा सिंडीकेट के गुर्गों ने बांदा में डंप की आड़ में खदानों से लिफ्टर के जरिए बालू निकालने का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं जिले के संबंधित अधिकारी आंखें मूंदे बै...