Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: mother and daughter got stuck to current while switching off electricity switch-one died

बिजली स्विच बंद करने में मां-बेटी दोनों करंट से चिपकी, एक की गई जान

बिजली स्विच बंद करने में मां-बेटी दोनों करंट से चिपकी, एक की गई जान

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: पंखे का बिजली स्विच बंद कर रही एक 14 वर्षीय किशोर उम्र लड़की करंट से चिपक गई। बेटी को बचाने के लिए मां भी करंट की चपेट में आकर चिपकी रह गईं। किसी तरह दोनों को अलग किया गया। वहां डाॅक्टरों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां का इलाज चल रहा है। घटना बबेरू की है। 8th क्लास की छात्रा थी महालक्ष्मी जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के मजरा बकलेहवा पुरवा के रहने वाले बाले प्रसाद निषाद की बेटी महालक्ष्मी (14) घर के बिजली बोर्ड में लगे पंखे का स्विच बंद करने गई थी। ये भी पढ़ें: UP: फाॅरेस्ट क्लब में यूट्यूबर लड़की से दुष्कर्म, रील बनाने साथ गए ब्लाॅगर ने की दरिंदगी वहां करंट से चिपक गई। बेटी को बचाने के प्रयास में मां भी करंट से चिपक गई। परिजनों ने किसी तरह दोनों को अलग किया। मृतका कक्षा-8 की छात्रा थी। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत का क...