
महाकुंभ में भगदड़, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका, अमृत स्नान रद्द
समरनीति न्यूज, लखनऊ: महाकुंभ से दूसरे अमृत स्नान पर्व से पहले भगदड़ मच गई है। 10 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। काफी लोग घायल हुए हैं। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो बार फोन पर बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली है। अधिकारी स्थिति को संभालने में लगे हैं।
सीएम योगी ने लोगों से की यह अपील
संगम क्षेत्र से लोगों को बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटाई दी गई हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट की और न जाने की अपील कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि अखाड़ा परिषद ने फैसला किया है कि अमृत स्नान की शोभा यात्रा नहीं निकालेंगे। बताया जा रहा है कि अखाड़ों ने आज का अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। सीएम योगी ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि जहां हैं वहीं पास के तट पर स्नान करें...