Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: MLA reprimanded SDM for demolishing house with bulldozer without notice in Baberu Banda-also accused Zilla Parishad President

बांदा में बिना नोटिस घर पर चलाया बुल्डोजर, विधायक ने SDM को सुनाई खरी-खरी-जिपं अध्यक्ष पर शह का आरोप

बांदा में बिना नोटिस घर पर चलाया बुल्डोजर, विधायक ने SDM को सुनाई खरी-खरी-जिपं अध्यक्ष पर शह का आरोप

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा के बबेरू में कथित रूप से बिना नोटिस एक घर पर बुल्डोजर चलाने का मामला तूल पकड़ गया है। मामला भाजपा कार्यकर्ता से जुड़ा होने के कारण भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बबेरू एसडीएम रजत वर्मा को खरी-खरी सुनाई। साथ ही जिपं अध्यक्ष पर इस मामले में शह देने का आरोप लगाया। विधायक श्री द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ बबेरू पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले। अधिकारियों से भी बात की। अधिकारियों से कहा कि किसी की शह पर मनमानी न करें। बबेरू सहकारी समिति के पास घर गिराने का मामला जानकारी के अनुसार, बबेरू में सहकारी समिति के पास राजेंद्र पांडे का बांदा रोड पर घर है। बुजुर्ग हैं, उन्हें ठीक से दिखाई भी नहीं देता है। परिवार की महिलाओं का कहना है कि बिना नोटिस उनके घर को बुल्डोजर चलाकर गिरा दिया गया। अचानक इस कार्रवाई से पूरा घर सड़क पर आ गया है। परिवार की महिलाएं और बच्चे...