Monday, December 15सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: MLA organized meeting in Banda and told achievements of government

बांदा: विधायक ने चौपाल लगाकर बताईं सरकार की उपलब्धियां

बांदा: विधायक ने चौपाल लगाकर बताईं सरकार की उपलब्धियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतरावल, सौता, प्रेमपुर, सिकलोढी व घूरी में चौपाल लगाई। सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियां गिनाईं। ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्यणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महुआ प्रेमस्वरूप द्विवेदी आदि मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा: ABVP पदाधिकारियों ने किया जेएनयू काउंसलर का स्वागत ये भी पढ़ें: बांदा DM जे.रीभा का बड़ा एक्शन, खदान पर खुद पकड़ा अवैध खनन-कार्रवाई और फटकार भी.. https://samarneetinews.com/banda-dm-takes-quick-action-illegalmining-caught-at-bhuredi-mine/...