Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Missing bus owner in Banda not found even after 40 hours- Police kept searching in river-Congressmen reached home

बांदा: लापता बस मालिक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी घर पहुंचे

बांदा: लापता बस मालिक का 48 घंटे बाद भी पता नहीं-तलाश रही जारी-कांग्रेसी घर पहुंचे

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में लापता बस मालिक विनय श्रीवास्तव का लगभग 48 घंटे बाद भी कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने दूसरे दिन भी केन नदी में कई किलो मीटर तक सर्च अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आज कई घंटों तक नदी में गोताखोरों के साथ पुलिस तलाश में जुटी रही। मगर कुछ पता नहीं चला। बढ़ा जलस्तर-तेज बहाव, फिर भी तलाश में डटी रही पुलिस हालांकि, पुलिस भी मान रही है कि खतरे के निशान के नजदीक केन नदी का बढ़ा जलस्तर और पानी का तेज बहाव बड़ी समस्या है। फिर भी तलाश जारी रही। उधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के साथ कांग्रेसियों ने आज विनय श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर कांग्रेसियों ने घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस उन्हें ढांढस बंधाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उनकी पत्नी श्री मति नूपुर श्रीवास्तव से कहा कि संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी उनके साथ ह...