
स्वतंत्रता दिवस2025: बांदा में मंत्री रामकेश निषाद ने किया कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज 79वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत माता की जय, जय हिंद के जयकारों के बीच हर तरफ देशभक्ति के गीत गूंजते सुनाई दिए।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन हुए सम्मानित
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जे. रीभा भी मौजूद रहीं। कलेक्ट्रेट सभागर में राज्यमंत्री श्री निषाद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल उड़ाकर सम्मानित भी किया।
साथ ही देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन किया। परिसर में पौधरोपण भी किया। कुछ प्रशासनिक कर्मचारियों को अच्छी कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। लगभग सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा: BJP कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण-मंत्री और विधायक रहे मौजूद
https://samarneetinews.com/b...