Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: MDH Spices

MDH मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन

MDH मसालों के मालिक धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में निधन

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्क : आज गुरुवार सुबह एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। हाल ही में उनको कोरोना संक्रमण हुआ था। हालांकि, कोरोना से वह ठीक हो गए थे। बताते हैं कि आज सुबह लगभग 5:38 बजे उनका निधन हुआ। बीते वर्ष मिला था पद्म भूषण अवार्ड बताते चलें कि बीते वर्ष ही उन्हें पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था। दरअसल, MDH मसालों का पूरा नाम महाशयां दी हट्टी है। पाकिस्तान के सियालकोट में 1922 में उन्होंने एक छोटी सी दुकान से अपने शानदार करियर की शुरुआत की थी। फिर 1947 में बंटवारे के बाद वह अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गए थे। बताते हैं कि शुरुआती दौर में तांगा चलाने वाले महाशय धर्मपाल ने 1953 में चांदनी चौक में अपनी दुकान ‘महाशयां दी हट्टी’ खोली। तभी से दुकान का नाम MDH के नाम से जाना गया। ये भी पढ़ें : UP में लव जिहाद का पहला मुकदमा इस जिले में दर्...