Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Mayawati said- huge drop in admissions in government schools is worrying- Government should change attitude towards madrasas

UP: मायावती बोलीं-सरकारी स्कूलों के दाखिले में भारी गिरावट चिंताजनक-मदरसों के प्रति नजरिया..

UP: मायावती बोलीं-सरकारी स्कूलों के दाखिले में भारी गिरावट चिंताजनक-मदरसों के प्रति नजरिया..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में होने वाले दाखिले में बच्चों की संख्या में गिरावट आई है। यह चिंताजनक है। कहा कि सरकार को शिक्षा के मaहत्व और जरूरत पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। यह भी कहा कि सरकार को मदरसों को लेकर अपना नजरिया बदलना चाहिए। मदरसों को अवैध बताकर बंद करना अनुचित है। कहा-सरकारी स्कूलों में व्यवस्था पर ध्यान देना जरूरी मायावती ने सोशल साइट एक्स (X) पर कहा है कि यूपी के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सन 2023-24 में 1.74 करोड़ दाखिले हुए थे, लेकिन 2024-25 में मात्र 1.52 करोड़ दाखिले ही हुए। ये भी पढ़ें: सीएम योगी की सपा को मर्यादित भाषा की नसीहत, अखिलेश यादव का पलटवार.. यानी स्कूल दाखिला में लगभग 22 लाख की गिरावट आई है। ऐसे में सरकारी स्कूल व्यवस्था की ऐसी बदहाल स्थिति गंभीर और चिंताजनक है। कहा कि सरकार को सरकारी स्कूलो...