
Kanpur : हमीरपुर डिपो की बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो की मौत-पांच यात्री गंभीर घायल
समरनीति न्यूज, कानपुर: कानपुर में घाटमपुर क्षेत्र में हाइवे पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जहांगीराबाद के पास कानपुर-सागर हाइवे पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। मंगलवार सुबह हुई यह टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों की ड्राइवर साइड एक-दूसरे वाहनों के भीतर तक जा घुसी। इस दुर्घटना में बस और ट्रक दोनों के ही चालकों की मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हमीरपुर राठ डिपो की थी रोडवेज बस
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे का कहना है कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे जहांगीराबाद के पास राठ से हमीरपुर जा रही राठ डिपो की बस सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक मोहित यादव (25) और बस चालक प्रवीण कुमार (27) की मौत हो गई। वहीं बस यात्री विजय,
https://samarneetinews.com/videoviral-subinspector-in-etawah-beats-boy-with-belt-in-policepost/
उनकी पत्नी प्रेमलता, ...