Friday, January 30सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: many injured in horrific accident between car and auto in Banda

बांदा में भीषण हादसा, कार-ऑटो की टक्कर में दो की मौत-कई घायल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज शाम गिरवां थाना क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया। एक कार और ऑटो की आमने-सामने तेज टक्कर हो गई। इससे दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज से अस्थियां विसर्जित कर आ रहे कार सवार और ऑटो की टक्कर हो गई। मरने वाले दोनों गिरवां थाना क्षेत्र के रहने वाले कार को मध्यप्रदेश के छतरपुर के बिजौरी गांव निवासी चालक अमित (25) चला रहे थे। गिरवां के महुआ गांव के पास हुए हादसे में दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खंती में जा पलटे। ये भी पढ़ें : बांदा में बेटी की इज्जत बचाने को दरिंदे रईस से भिड़ी मां, जान गंवाई-पर खूब लड़ी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। उधर, ऑटो में सवार घायल बरसड़ा गांव के न्यामत (40) को जिला अस्पताल व जमरेही गांव के मेहंदी हसन (34), नत्थू...