
तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में मारी टक्कर, मामा और भांजे की मौत
समरनीति न्यूज, हरदोईः रामचरित मानस पाठ के आयोजन में शामिल होने जा रहे मामा और भांजे की बाइक में तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी। इससे मामा की मौके पर हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल भांजे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोनार थाना क्षेत्र के समधरिया गांव निवासी शिवशरण (40) अपने भांजे रवि सिंह (22) निवासी दाऊदपुर शहरामऊ (शाहजहांपुर) को बाइक पर बैठाकर अपने साथी संतोष के घर फर्रुखाबाद जा रहे थे।
रामचरित मानस के पाठ में शामिल होने जा रहे थे दोनों
वहां बताते हैं कि रामचरित मानस पाठ का आयोजन हो रहा था। बताते हैं कि मामा-भांजे पाली थाना क्षेत्र के रूपापुर और हुल्लापुर के बीच पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि टेंपो पलट गया। दुर्घटना म...