Saturday, June 29सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: male skeleton

बांदा : 11 दिन से लापता युवक का कंकाल मिला-इलाके में सनसनी..

बांदा : 11 दिन से लापता युवक का कंकाल मिला-इलाके में सनसनी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : 11 दिन से लापता युवक का नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पहुंची बांदा पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ छानबीन की और सबूत जुटाए। बताते हैं कि कपड़ों से मृतक की मां ने उसकी पहचान की। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक बीते 11 दिन से लापता था। उसकी मां ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी थी। 8 जून को दर्ज हुई थी गुमशुदगी पुलिस ने 8 जून को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी। जानकारी के अनुसार बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के खरेई गांव के मजरा उसर डेरा के वरदानी निषाद (19) पास की बालू खदान में पानी के पाउच बेचता था। वह बीती 5 जून से लापता था। युवक की मां मीरा देवी ने चौकी और थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। https://samarneetinews.com/doctor-beats-attendants-in-banda-videoviral-complaint/ इसके बाद 8 जून को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्...