
महोबा: बारिश में मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, बाप-बेटे घायल, पढ़ें पूरी घटना
समरनीति न्यूज, महोबा: बीते 24 घंटे से बुंदेलखंड के महोबा जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है। यह बारिश अब आफत बनती जा रही है। बांदा में बारिश में मकान ढहने से जहां दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं महोबा जिले में भी भारी बारिश में एक मकान ढहने से मां-बेटे की जान चली गई। परिवार में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
पिता-पुत्र की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, महोबा में 24 घंटे से जारी भारी बारिश से थाना श्रीनगर के सिजहरी गांव में देर रात एक मकान ढह गया। वहां रहने वाले वृंदावन यादव (42) की पत्नी जसोदा (35) और बेटे प्राण (16) की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: हमीरपुर : दुष्कर्म आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार, गाल और दूसरे हिस्सों में काटकर की थी दरिंदगी
वहीं खुद वंदावन और उनका दूसरा बेटा ज्ञान (8) गंभीर रूप से घायल ह...