लखनऊ: बच्चे की कमर के पास निकली पूंछ, उम्र के साथ बढ़ती गई लंबाई..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक डेढ़ साल के बच्चे की कमर पर पूंछ जैसी संरचना उभर आई। परिवार के लोगों का कहना है कि जन्म से बच्चे की कमर पर उभरी यह पूंछ उम्र के साथ बढ़ी होती रही। बलरामपुर अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जन डा. अखिलेश कुमार की टीम ने जटिल ऑपरेशन के जरिए इसे हटा दिया। बच्चा अब स्वस्थ है।
जन्म से ही थी पूंछ, उम्र के साथ बढ़ा आकार
जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार के बेटे सूर्यांश की कमर पर जन्म के साथ ही पूंछ जैसी संरचना थी। उम्र बढ़ने के साथ पूंछ भी बढ़ती जा रही थी। इससे बच्चे को लेटने, बैठने और चलने-फिरने में दिक्कत भी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: संभलिए! कहीं कैंसर वाला आलू तो नहीं खरीद रहे आप..FDSA छापे में चौंकाने वाला खुलासा
इसे लेकर परिवार के लोग भी चिंतित थे। डॉक्टरों के समझाने के बाद परिवार इसका ऑपरेशन कराने के लिए राजी...
