
अलीगढ़ में भीषण हादसा, दरोगा-3 सिपाहियों समेत पांच लोगों की मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज एक भीषण हादसा हो गया। मुलजिम लेकर फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर जा रही पुलिस की वैन खड़े कैंटर में जा घुसी। इससे एक दरोगा, तीन सिपाहियों और मुलजिम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस वैन अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के बाइपास हाइवे के चिकावटी मोड़ पर आज गुरुवार सुबह लगभग सवा 8 बजे कैंटर से टकराई।
तेज टक्कर से पांचों की मौके पर ही गई जान
बताते हैं कि वैन में सवार एक दरोगा, 3 सिपाहियों और एक मुलजिम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को अलग कराया। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
गैंगस्टर को पेशी पर ले जा रही थी पुलिस
बताते हैं कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी पुलिस वाहन से मुजफ्फरनगर के गैंगस्टर गुलशनवर को पेशी के...